हमीरपुर, जून 21 -- सरीला, संवाददाता। क्षेत्र के चिकासी गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक हाल ही में दिल्ली एम्स से इलाज कराकर लौटा था। चिकासी गांव निवासी लक्ष्मीनारायण नायक का 44 वर्षीय पुत्र प्रशांत नायक अविवाहित था और तीन भाइयों में मंझला था। वह कई सालों से बीमार चल रहा था। इसकी वजह से मानसिक रूप से भी बेहद परेशान रहता था। छोटे भाई राजकुमार नायक ने बताया कि प्रशांत गुरुवार को ही दिल्ली एम्स से इलाज कराकर घर लौटा था। शुक्रवार सुबह अपने कमरे में तमंचे से सीने में सटाकर गोली मार ली। जब वह लोग कमरे में पहुंचे तो प्रशांत खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर थाना चिकासी पुलिस, फील्ड यूनिट टीम और सीओ सरीला राजकुमार पांडेय...