प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बीमारी से तंग प्रतियोगी छात्र ने फांसी लगा ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सांगीपुर क्षेत्र के भैरवन निवासी 24 वर्षीय विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। लगभग एक वर्ष से वह बीमार चल रहा था। बीमार प्रतियोगी छात्र का इलाज परिजन रायबरेली एम्स में करा रहे थे। मंगलवार को भी परिजन इलाज के लिए उसे रायबरेली के एम्स ले गए थे। परिजनों के मुताबिक वहां से लौटने के बाद से ही विजय काफी उदास था। मंगलवार रात में लगभग साढ़े ग्यारह बजे वह घर के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर पंखे के हुक में फांसी लगा ली। जानकारी होते ही परिजन तुरंत उसे सीएचसी सांगीपुर ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्त...