उन्नाव, जुलाई 14 -- नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ऑटपुर गांव के रहने वाले किसान ने सोमवार दोपहर फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। परिजनों के मुताबिक बीमारी से तंग आने पर घटना को अंजाम दिया है। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ऑटपुर गांव के रहने वाले चंदी का 38 वर्षीय बेटा सुनील कई सालों से बीमारी से ग्रसित था। बीमारी से आजिज होने पर सोमवार दोपहर युवक ने घर के आंगन में पड़े जाल में रस्सी बांधकर फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। घटना के समय सुनील की पत्नी खेत में काम कर रही थी। बच्चे स्कूल गए हुए थे। स्कूल से छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चे आंगन में पिता का शव लटका देख बिलख पड़े। मौके पर पहुंची पत्नी सहित ग्रामीणों ने शव को लटकता देख कोहराम मच गया। उसके बाद परिजन सहित ग्रामीणों ने शव को नीचे उतरवाया और पुलिस को सूचना दिया। मौके ...