उन्नाव, नवम्बर 13 -- अचलगंज। एक किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पीएम को भेजा। आजादनगर हड़हा गांव की रहनेवाली 14 वर्षीय बेटी शिफा नाज पुत्री सादिक हुसैन काफी दिन से बीमार व अवसादग्रस्त चल रही थी। परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत पर धान काटने गये थे। शिफा अस्वस्थ होने कारण घर पर ही मौजूद थी। लौट कर परिजन घर पहुंचे तो शिफा नाज ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका शिफा तीन भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश पाठक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार किशोरी काफी दिनों से बीमार व अवसाद ग्रस्त चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...