आजमगढ़, जनवरी 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खौरा गांव के एक ईंट-भट्ठे पर गुरुवार को बीमारी से तंग ईंट-भट्ठा मजदूर ने जहर खाकर जान दे दी। वह परिवार के साथ तीन माह से ईंट-भट्ठा पर मजदूरी कर रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। बिहार के नालंदा जनपद के नूरसा थाना क्षेत्र के दरूवा बलधारी गांव निवासी राकेश चौहान चार माह पूर्व अपनी पत्नी रीता देवी, तीन बेटे और एक बेटी के साथ काम करने के लिए मुबारकपुर के खौरा गांव में स्थित ईंट भट्ठे पर आया था। राकेश के साथ उसके गांव के 10-12 और परिवारों के लोग आए हैं। पत्नी ने बताया कि राकेश को पथरी हो गई थी। पैसा के अभाव में समुचित उपचार नहीं हो पा रहा था। दर्द होने पर राकेश परेशान हो जाता था। गुरुवार को सुबह से ही दर्द हो रहा था। उसने दोपहर में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवा...