उन्नाव, अगस्त 31 -- परियर। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सालेनगर करौंदी गांव के रहने वाले बीमारी से ग्रसित वृद्ध ने रविवार सुबह गांव के बाहर बाग में पेड़ पर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। वृद्ध के बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के सालेनगर करौंदी गांव के रहने वाले पैंसठ वर्षीय वृद्ध पुरई पुत्र रामचरण लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी से आजिज आकर गांव के बाहर अशोक पुत्र राजा सिंह के आम के बाग में पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली। बेटे हरिलाल ने बताया कि पिता सफेद दाग की बीमार से ग्रसित थे। इलाज भी चल रहा था। मगर कोई लाभ नहीं मिल रहा था। बीमारी से तंग थे। पति की मौत को लेकर पत्नी रामरती व विवाहित बेटी आहत होती रही। थाना प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने...