शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- खुटार कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी में रविवार रात बीमारी से परेशान एक 20 वर्षीय युवती ने तमंचे से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि गोली की आवाज सुनकर घर में हड़कंप मच गया। युवती के परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका वर्षा (20) पुत्री रामलड़ैते करीब नौ साल से पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। पिता रामलड़ैते के मुताबिक, उसके पेट में इंफेक्शन था और लगातार उल्टियां हो रही थीं। लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन राहत नहीं मिल पा रही थी। इससे वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान रहने लगी थी। रविवार रात खाना खाने के बाद वर्षा अपने माता-पिता गीता और रामलड़ैते, छोटी बह...