फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बीमारी से तंग आकर एक महिला ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। परिजन महिला का शव लेकर चले गये। मोहम्मदाबाद कोतवाली के बिहार गांव निवासी 52 वर्षीय वंदना दीक्षित ने रविवार की दोपहर अपने घर में जहरीला पदार्थखा लिया।उसकी जब हालत बिगड़ी तो परिजन उसे इलाज के लिए शाम को लोहिया अस्पताल लेकर आए।जहां डॉक्टर ने देखा और मृत घोषित कर दिया। वंदना की मौत से उसके पति राजीव दीक्षित, बेटा संस्कार, बेटी श्रेया का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बेटे ने बताया कि मां काफी समय से बीमार थी। बीमारी से तंग आकर उन्हेांने जहरीला पदार्थ खा लिया। बचाने का प्रयास किया पर बचा नही पाये। घटना के समय मै छत पर था जबकि बहन नीचे थी। वहीं पति राजीव दीक्षित ने किसी तरह की कार्रवाई...