फिरोजाबाद, मई 9 -- शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर दो के पास एक अधेड़ बीमारी से तंग आकर ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुलजार अली (55) निवासी मोहल्ला गढ़ैया विगत काफी समय से कैंसर रोग से पीड़ित था। एक बेटी थी जिसकी वह शादी कर चुका था। ऐसे में वह अकेला ही रहता था। शुक्रवार को अधेड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पहुंचा, सामने से आती हुई ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...