शाहजहांपुर, सितम्बर 23 -- खुटार, संवाददाता। चार महीने से बीमारी और मानसिक तनाव झेल रही एक किशोरी ने सोमवार को खुद को आग के हवाले कर लिया। गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव लक्ष्मीपुर निवासी राधेश्याम कुशवाहा की 18 वर्षीय पुत्री रेखा देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी। परिजनों के मुताबिक उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया था। पिता राधेश्याम ने उसे पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। बीमारी और मानसिक स्थिति से परेशान किशोरी ने सोमवार को घर में रखा गैस चूल्हा जलाया और खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। आग की लपटों में घिरी रेखा चीखते हुए क...