अंबेडकर नगर, जून 21 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के पंजूपुर गांव में बीमारी से तंग आकर एक अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। शव देख परिजन चीख पड़े। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से शव को फंदे से निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के पंजूपुर गांव निवासी हरीराम (46) पुत्र किन्नू लाल राजभर पेट में गंभीर बीमारी से परेशान चल रहे थे। कई साल से उनका इलाज चल रहा था, जिससे वह आर्थिक रूप से टूट चुके थे। परिजनों के मुताबिक वह अपनी बीमारी से बहुत परेशान रहते थे। हर जगह इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। शनिवार की सुबह जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे, भोर में उन्होंने घर के पास नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिवार के लोग जगे तो उ...