बाराबंकी, मार्च 6 -- सफदरगंज। थाना क्षेत्र के अम्बौर मजरे किशुनपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव घर में ही फंदे से लटका मिला। परिजनों ने शव देखा तो चीख पड़े। मौके पर भीड़ जुट गई। परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रोग से पीड़ित था। काफी समय से उसका उपचार कराया जा रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सफदरगंज थाना क्षेत्र ग्राम अम्बौर निवासी राकेश यादव (45) पुत्र स्व. राजाराम का शव गुरुवार की सुबह घर के बाहर हाता में छत में पंखे के हुक से प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला। मृतक के परिवारीजनों ने बताया कि राकेश का मानसिक उपचार सीएचसी दरियाबाद से चल रहा था। बुधवार को की शाम खाना खा कर राकेश जानवरों के बांधने वाले हाता में सोने के लिये चले गये। गुरूवार की सुबह जब देर तक राकेश नहीं उठे तो इनकी माता जगाने के लिये हाते में जाकर आवाज देने पर भ...