कोडरमा, मई 17 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। कैंसर जैसी भयानक बीमारी को हराकर लौटी कोडरमा की बेटी पूजा ने सबका दिल जीत लिया। वह शुक्रवार को मुंबई से ट्रेन के माध्यम से कोडरमा स्टेशन पहुंची। यहां पहले से मौजूद उसके परिजन और दोस्तों ने उसका दिल खोलकर स्वागत किया। कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर झुमरी तिलैया अड्डी बंगला की रहनेवाली पूजा ने कहा कि बीमारी से डरें नहीं, हारें नहीं, उसका सामना करें। पूजा ने कहा कि जब उसे पता चला कि उसे ब्लड कैंसर हो गया है तो उसके पांव के नीचे की जमीन खिसक गई। घर वाले रोने कलपने लगे। लगा जिंदगी अब चंद दिनों की मेहमान है। पूजा ने कहा कि उसने ठान लिया कि अभी बहुत बड़ी जिम्मेवारी निभानी है। जीवन में कुछ करना है। इसी का नतीजा है आज कैंसर उनसे कोसों दूर है। ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद कैंसर से विजय प्राप्त कर लौटी पू...