औरैया, नवम्बर 4 -- दिबियापुर थाना क्षेत्र के कैलाश बाग निवासी रविन्द्र प्रताप सिंह 45 वर्षीय ने बीमारी और मानसिक अवसाद से परेशान होकर सोमवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह गोपाल नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहते थे और लंबे समय से बीमार थे। उसके छोटे भाई बृजेन्द्र का कहना है कि बीमारी के चलते वह अवसाद में रहने लगा था और शराब भी पीने लगा था। सुबह करीब 11 बजे मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खुला देखा तो रविन्द्र को दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका पाया। इसके बाद सूचना छोटे भाई बृजेन्द्र को दी गई। बृजेन्द्र मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से कुछ दवाइयां और शराब का पौव्वा भी मिला है। बृजेन्द्र ने बताया कि छह वर्ष पहले उसकी पत्नी शालू मामा के लड़क...