औरैया, दिसम्बर 17 -- रुरुगंज, संवाददाता। कुदरकोट थाना क्षेत्र के कस्बा कुदरकोट में बीमारी से पीड़ित एक युवक की बुधवार दोपहर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। एरवाकटरा रोड निवासी मृतक 35 वर्षीय रिंकू शर्मा पुत्र गोरेलाल शर्मा लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित था। बीते एक वर्ष से उसका इलाज चल रहा था, जबकि पिछले दो माह से उसकी हालत अधिक खराब हो गई थी। बेहतर इलाज के लिए उसे जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान बुधवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को गांव वापस ले आ रहे हैं। रिंकू अपने पीछे पत्नी रीता देवी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है। दो वर्ष की नाव्या, पांच माह की शनवी और एक पुत्र रुद्र के सिर से पिता का साया उठ गया। घटना के बाद पत्नी और परि...