नोएडा, मार्च 12 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-22 में रहने वाला कैब चालक सात मार्च की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। मेरठ में बाईपास स्थित गंग नहर के पुल पर उसकी कार खड़ी मिली। गंग नहर में कूदने की आशंका के चलते परिजनों ने गोताखोर लगाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पांच दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने बताया कि 56 वर्षीय वीरेंद्र राणा कुछ वर्ष पहले तक कैब चलाते थे। पिछले कुछ वर्षों से किडनी में संक्रमण होने के चलते वह बीमार चल रहे हैं। परिजन उनका उपचार करा रहे हैं। इसके चलते वह मानसिक रूप से तनाव में हैं। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। परिजनों के मुताबिक सात मार्च की रात करीब ढाई बजे वह उठे और गाड़ी उठाकर चले गए। सुबह परिजन उठे तो उन्होंने गाड़ी को गायब देखा। परिजनों ...