बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। पुलिस लाइन में कार्यरत हेड कांस्टेबल अवधेश यादव (सशस्त्र पुलिस बल) का बीमारी के चलते ओपेक चिकित्सालय कैली में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को प्रभारी एसपी ओपी सिंह ने पुलिस लाइन बस्ती में पूरे सम्मान संग अंतिम विदाई दी। साथ ही गोरखपुर से पहुंचे परिजनों को हिम्मत बंधाई। इसके बाद परिजन हेड कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को लेकर गोरखपुर रवाना हो गए। आरआई संदीप राय ने बताया कि 1884 बैच में भर्ती हुए हेड कांस्टेबल अवधेश यादव मूलरूप से गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थानाक्षेत्र के खजुरी गोसाई के रहने वाले थे। कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। ज्यादा दिक्कत होने पर उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया। पुलिस लाइन बस्ती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्...