सीतापुर, अगस्त 7 -- जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बदहाल हैं। यहां पर पहले पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है। इसके बाद चिकित्सक को दिखाने के लिए उनके कक्ष के बाहर लोग कतार में लगकर डॉक्टरों के आने की प्रतीक्षा करते हैं। डॉक्टरों से जांच कराने के बाद सभी मरीज व तीमारदारों को एक बार फिर से दवा लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता है। अस्पताल की हालत यह है कि यहां इलाज कराने में उनकी सेहत और अधिक खराब हो जाती है। ओपीडी की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के लिए जब हिन्दुस्तान की टीम जिला अस्पताल पहुंची तो मरीजों व तीमारदारों का दर्द छलक पड़ा। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन दो हजार से 23 सौ नए मरीज और करीब एक हजार से डेढ़ हजार पुराने मरीज प्रतिदिन उपचार क के लिए आत...