गोंडा, जुलाई 5 -- छपिया, संवाददाता। संक्रामक बीमारियों सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए एक जुलाई से 31 तक चलाए जा रहे जन जागरूकता रैली का शुभारंभ सीएचसी छपिया से हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जागरूकता रैली में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने, बासी व खुले में रखे खाद्य पदार्थों के सेवन से बचने, छींकते-खांसते समय मुंह पर रुमाल रखने सहित अन्य बीमारियों से बचाव के बारे में बताया गया। जन जागरूकता रैली पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, गांवों में निकाला गया। डॉ आदित्य कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ पवन पटवा, बीपीएम करिश्मा सिंह, अनिल कुमार, पीएन शुक्ला, अवधेश शुक्ला,माया सिंह रहे।,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...