लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में गंभीर बीमारी छिपाकर पहले बेटे की शादी कर ली, फिर ससुरालवालों ने विवाहिता के जेवर, कपड़े छीन कर घर से निकाला दिया। आरोप है कि ससुरालवाले विवाहिता से 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पति सहित अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ पीड़िता ने मुकदमा लिखाया है। पारा थाना क्षेत्र के सदरौना कालोनी में रहने वाली संजना सोनकर के मुताबिक 6 मार्च को उसका विवाह कृष्णानगर के आजादनगर निवासी आकाश सोनकर से हुआ था। आरोप है कि शादी के पूर्व से ही पति लिवर व गुर्दे की बीमारी से ग्रसित था। लेकिन ससुरालवालों ने बीमारी की बात छुपा ली। शादी के बाद उसे पति की बीमारी का पता चला। आरोप है कि शादी के बाद ससुरावालें ने उसके जेवरात, कपड़े ले लिए, फिर 5 लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर 19 मई को ससुराल वालों ने उसे...