अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में बायोकेमिस्ट्री विभाग की ओर से 30वें दीक्षान्त समारोह के उपलक्ष्य में व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें एचआईवी- की एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी एवं एजिंग विद ग्रेस पर चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता इलाहाबाद विवि प्रयागराज के प्रो. बेचन शर्मा ने बताया कि बुढ़ापा क्यों होता है। इस अवस्था में स्वस्थ कैसे रहा जाय और गरिमापूर्ण वृद्धावस्था में कैसे जीवनयापन करे। उन्होंने बताया कि सीमित खान- पान द्वारा कैसे बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों को नियंत्रित किया जाए। स्वास्थ्य के साथ जीवनचर्या के साथ बेहतर तालमेल कैसे स्थापित करें। नार्थ ईस्टर्न हिल विवि शिलांग के प्रो. रमेश शर्मा ने एड्स बीमारी के बचाव एवं उपचार में बताया। उन्होंने बताया कि एचआईवी वायर...