हापुड़, नवम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जटपुरा निवासी हैड कांस्टेबल राजीव कुमार की बीमारी के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई। वह बिजनौर जनपद में तैनात थे। पिछले करीब आठ माह से वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। नम आंखों के बीच सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम जटपुरा निवासी राजीव कुमार जनपद बिजनौर के थाना बड़ापुर में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। राजीव कुमार की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिवार में पत्नी रेखा, पुत्र राज (23 वर्ष) और पुत्री शगुन (24 वर्ष) हैं। परिजनों ने बताया कि राजीव कुमार अपनी ड्यूटी के साथ परिवार के प्रति भी बेहद जिम्मेदा...