बागपत, जुलाई 16 -- दाहा गांव निवासी यूपी पुलिस के सिपाही की बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। सिपाही की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। दाहा गांव निवासी सिपाही सुमित राणा 39 वर्ष पुत्र स्व: चंद्रवीर वर्ष 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। बताया गया कि सुमित राणा की हाल ही में एक माह पहले सहारनपुर के सरसावा थाने में पोस्टिंग हुई थी। इससे पहले वह डायल 112 पर ड्यूटी दे रहा था। सुमित कुछ समय से बीमार चल रहा था चिकित्सकों ने उसके लीवर में इंफेक्शन बताया था। सुमित का फिलहाल दिल्ली के एलएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था जहां सोमवार शाम उसकी मौत हो गई। सिपाही की मौत की सूचना दाहा गांव पहुंचते ही मातम छा गया परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में सुमित की मां कुसुम,पत्नी सोनिया,भाई मोहित, बेटे अंगत व अर्जुन है। सुमित के भाई ...