बागपत, अगस्त 3 -- टीकरी कस्बा निवासी दिल्ली पुलिस में तैनात हैड कांस्टेबल की बीमारी के कारण अस्पताल में मौत हो गई। सिपाही की मौत की सूचना से कस्बे में मातम छा गया। कस्बे में सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया। टीकरी कस्बा पट्टी मैनमाना निवासी अश्विन राठी 35 वर्ष पुत्र ओमपाल राठी वर्ष 2011 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था। जिसकी तैनाती थाना उस्मानपुर में चल रही थी। वह अपनी पत्नी नैना, बेटी ओजस्वी व बेटे अभिमन्यु के साथ बसंत विहार शाहदरा दिल्ली में रह रहा था। वहीं पास में ही उसके चाचा श्यामपाल राठी का मकान है। अश्विन राठी के चचेरे भाई प्रताप सिंह ने बताया कि अश्विन एक माह से पीलिया की बीमारी का उपचार करा रहा था। जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह अश्विन राठी 35 वर्ष की अस्पताल में मौत हो गई। अश्विन का रविवार को टीकरी में शव पहुचने पर अंतिम संस्...