पटना, जुलाई 3 -- फॉग्सी क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस 5 जुलाई से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन पटन, प्रधान संवाददाता। समय पर गंभीर बीमारियों की पहचान और त्वरित हस्तक्षेप से गर्भावस्था और प्रसव के दौरान मां की जान बचाई जा सकती है। इससे मातृ मृत्यु दर में भी कमी लाई जा सकती है। ये बातें स्त्री रोग विशेषज्ञों की संस्था फॉग्सी द्वारा आयोजित होनेवाली क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस की जानकारी देने के दौरान आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. विनिता सिंह, सह अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा मिश्रा चौधरी और मीडिया कमिटी की डॉ. रेणु रोहतगी ने गुरुवार को कहीं। बताया कि दो दिवसीय क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस शनिवार से गांधी मैदान के पास स्थित एक होटल में होगा। डॉ. विनिता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का यह कॉन्फ्रेंस मातृ स्वास्थ्य पर केंद्रित है। इसमें क्रिटिकल केयर और महिला रोगों से बचाव पर ...