बोकारो, मार्च 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सदर अस्पताल में 60 घंटे से साफ सफाई की व्यवस्था चौपट हो गई है। अस्पताल के लेबर वार्ड, इमरजेंसी व भर्ती वार्डो की साफ-सफाई नहीं होने से स्थिति बद से बदतर हो गयी है। मरीज से लेकर चिकित्सक व कर्मी अस्पताल के दुर्गंध से परेशान हैं। छह माह से बकाया वेतन, सात साल से पीएफ की राशि का भुगतान नहीं होने, ईएससीआई की सुविधा से वंचित रखने सहित अन्य मांगों के समर्थन में बीते तीन दिनों से जारी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल से सदर अस्पताल पूरी तरह से बीमारी का घर बन गया है। अस्पताल के वार्ड में जहां-तहां गंदगी बिखरा पड़ा है। सबसे खराब दशा लेबर रूम का है। फर्श पर खून का धब्बा है। मरीजों के आवाजाही से फर्श पूरा गंदा हो गया है। गुजरने वाले लोग नांक पर हाथ या कपड़ा रखकर गुजरते हैं। इस वावत सिविल सर्जन डॉ अभय भू...