लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ। बीबीएयू में विवि स्वास्थ्य केंद्र व टेंडर पॉम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, आई साइट (नेत्र जांच) समेत कई मुफ्त स्वास्थ्य जांच हुईं। टेंडर पॉम के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ. कार्तिकेय, कॉरपोरेट रिलेशनशिप मैनेजर प्रसून श्रीवास्तव और उनकी टीम ने प्रतिभागियों को हृदय रोगों की रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच की महत्व बताए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान विवि स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षिता सिंह समेत कई शिक्षक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, विद्यार्थी आदि रहे।

हिं...