मैनपुरी, अक्टूबर 5 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान के प्रति जनजागरुकता के उद्देश्य से कलक्ट्रेट से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर डीएम अंजनी कुमार सिंह ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से बचाव के उपाय बताएं और जल-जमाव न होने देने के लिए प्रेरित करें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए कूलर, फ्रिज ट्रे और गमलों की नियमित सफाई आवश्यक है। डीएम ने बताया कि अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं, सैम-मैम बच्चों और क्षय रोगियों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली जाएगी। बुखार पीड़ितों की सूची तैयार कर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दी जाएगी ताकि उन्हें समुचित इलाज मिल सके। बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए लोगों का जागरूक होना बेहद ज...