औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद के महाराणा प्रताप नगर में शुक्रवार को क्रीड़ा भारती की औरंगाबाद जिला इकाई की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दक्षिण बिहार की मातृ शक्ति की प्रांत प्रमुख श्वेता कुमारी, उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री उमेश कुमार, दक्षिण बिहार प्रांत के क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष उदय कुमार और पटना महानगर के अध्यक्ष अंजनी कुमार शामिल हुए। प्रदेश से आए पदाधिकारी का स्वागत अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर औरंगाबाद मंत्री उदय कुमार तिवारी एवं उषा सिंह ने किया। उमेश कुमार ने कहा कि मातृ शक्ति संस्कृति के ह्रास को रोक सकती है। आज हमारी संस्कृति में जो ह्रास हो रहा है, एक दूसरे रिश्ते को कोई पहचान नहीं रही है, गलत परंपरा घर कर गई है। यदि उनको कोई रोक सकता है तो सिर्फ मातृ शक्ति। मातृ शक्ति प्रमुख श्वेता कुमारी ने पंच परिवर्तन की बात कर...