अंबेडकर नगर, सितम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में कार्यालय परिसर की सफाई संस्थान के पदाधिकारी व प्रशिक्षणर्थियों द्वारा किया गया। पर्यावरण संतुलन व स्वच्छ वायु के लिए पौध भी रोपित किए गए। संस्थान के निदेशक अरुण कुमार शाही ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता नितांत आवश्यक है। हमेशा स्वच्छ वस्त्र पहनने के साथ खाना खाने से पहले व बाद में हाथ को अच्छी तरह से धोना चाहिए। संस्थान के निदेशक ने कटेहरी में पटेल कोचिंग सेंटर पर फलदार आम व अमरुद के पौध रोपित किए। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के साथ स्वच्छ वायु के लिए पेड़ों की उपयोगिता को बताया गया। कार्यक्रम में संस्थान के चेतन सक्सेना, शम्भू लाल मौर्य, राकेश कुमार शर्मा, शैलेश...