मुरादाबाद, जनवरी 30 -- ठाकुरद्वारा। किसानों को गन्ना में लगने वाली बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए गुरुवार को ग्राम मलपुरा लक्ष्मीपुर के कृषि विज्ञान केंद्र पर एक दिवसीय कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर गन्ने में लाल सड़न की रोकथाम को सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यशाला में केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार, काशीपुर गन्ना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ संजय सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ सिद्धार्थ कश्यप, जिला कृषि अधिकारी, बीएसए, गन्ना समिति कांठ से डॉ गौरव सिंह, इफ्को से आदित्य सिंह आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...