जौनपुर, सितम्बर 9 -- जौनपुर। सरायख्वाजा के लाडलेपुर गांव में सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 70 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया और जरूरतमंदों को आवश्यक दवाएं दी गईं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीरेंद्र कुमार यादव ने अपने पैतृक आवास पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का उपचार किया और दवाई दी गई। इसमें गंभीर जटिल बिमारियों की जांच कराने की सलाह दी गई। कहा कि किसी भी बीमारी को हल्के में न लें, मौसमी बीमारी या वायरल हो, गंभीरता से लें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। इसे नजरअंदाज करने पर बाद में वह घातक हो सकती हैं। लोगों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...