मैनपुरी, अप्रैल 1 -- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, डीएम अंजनी कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कलक्ट्रेट से जागरुकता वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई करने, स्वच्छ पानी का इस्तेमाल पीने के लिए करने को कहा। 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित रहेगा। विधायक ने कहा कि 11 से दस्तक अभियान भी शुरू होगा और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लागों के स्वास्थ्य का हाल पूछेगी। संचारी रोगों से बचाव के लिए जानकारी भी दी जाएगी। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि इस मौसम में खुद से बीमारियों को दूर रखने के लिए हाथों का साफ रखना आवश्यक है। हाथ साफ रखने की आदत आपको डायरिया, फ्लू इत्यादि से बचा सकती है। लक्षणयुक्त व्यक...