मऊ, अप्रैल 23 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील परिसर के सभागार में मंगलवार को टिटनेस, डिप्थीरिया, गला घोटू बीमारियों की रोकथाम के लिए एक बैठक उप जिलाधिकारी सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। एसडीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में यह देखे कि जो भी छात्र या छात्राएं इस बीमारी से ग्रसित हैं, उनका टीकाकरण समय से कर दिया जाए। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामबदन ने बताया कि 24 अप्रैल से 10 मई तक इस टीकाकरण अभियान में कक्षा 5 एवं कक्षा 10 के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का टीकाकरण होना है। जिसमें स्थानीय मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यह टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पूर्ति विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से सर्वेश सिंह, रंजू मौर्य, राम कुंवर यादव, सरोज शुक्ला, प्रवीण यादव, अज...