मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीमारियों की रिपोर्टिंग में मुजफ्फरपुर राज्य में 27वें स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार की समीक्षा में यह बात सामने आई है। पूरे देश में मुजफ्फरपुर का स्थान 397वां है। बीमारियों की रिपोर्टिंग नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग को यह पता नहीं चल रहा कि किस क्षेत्र में कौन बीमारी फैल रही है। बीमारियों की रिपोर्टिंग का काम क्षेत्र की एएनएम का है। उन्हें इसके लिए विभाग ने टैब मुहैया कराया है। उन्हें हर दिन अपने क्षेत्र में बीमार और बीमारियों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करनी है। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सरिता शंकर का कहना है कि बीमारियों की रिपोर्टिंग जरूरी है। इस बारे में सीएस से जानकारी ली जाएगी। कैमूर को छोड़ सूबे के सभी जिले फिसड्डी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय क...