फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 16 -- फर्रुखाबाद। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि लोग बीमारियों की चपेट में न आ सकें। मुख्य चिकित्साधिकारी की नाराजगी के बाद जिला मलेरिया अधिकारी की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा निरोधक दवा के छिड़काव के साथ घरो में पानी से भरे बर्तनों कूलरों, टंकियों को साफ कराया। सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि बरसात के भरे पानी से डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका होती है। उन्होंने सलाह दी कि घरों में कूलरो के अलावा कहीं भी पानी भरा न रहने दें। कांशीराम कॉलोनी में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है। इसके अलावा अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों में भी छिड़काव कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...