बरेली, नवम्बर 26 -- बीमा कर्मी संघ बरेली डिवीजन ने बुधवार को श्रम कानून में परिवर्तन के विरोध में प्रदर्शन किया। बीटूयूएफ के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार ने हठधर्मिता दिखाते हुए अचानक 21 नवंबर को श्रम कानून बदल दिए, जो निंदनीय हैं। संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है। बीमाकर्मी संघ की महामंत्री गीता शांत ने कहा कि सरकार नई श्रम कानून लागू करने के बाद काम के घंटे 12 करने की ओर अग्रसर है। यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीमाकर्मी संघ के अध्यक्ष अरविंद देव सेवक ने कहा कि श्रम कानूनों में परिवर्तन कर मई दिवस के इतिहास पर भी प्रश्न चिह्न लगाने का काम किया जा रहा है। प्रदर्शन में पंकज कुमार, अनामिका सारस्वत, सर्वेश अग्रवाल, शशांक कुमार, रियाज अहमद, मनोज कश्यप, संदीप कुमार, पूनम ओबेरॉय, नीता चौधरी, अरविंद गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

हिंदी...