बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से संचालित बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) की प्रथम माध्यमिक (10वीं) परीक्षा जून 2025 तथा द्वितीय माध्यमिक (10वीं) परीक्षा दिसंबर 2025 से संबंधित आवश्यक सूचना जारी की गई है। इन परीक्षाओं की प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी परीक्षा अवधि तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक(माध्यमिक) की ओर से बताया गया कि प्रायोगिक परीक्षा 06 दिसंबर 2025 से 09 दिसंबर 2025 तक तथा सैद्धांतिक परीक्षा 15 दिसंबर 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाएं जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर तथा सैद्धांतिक परीक्षाए...