अररिया, जुलाई 12 -- बीबी शमनम बनी रेवाही की सरपंच, 67 वोटों से विजयी नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुआ। सरपंच पद की उम्मीदवार बीवी शबनम पति मीर चांद 2078 वोट लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जैतून को 67 वोटो के अंतर से पराजित कर सरपंच पद पर कब्जा जमाया। सरपंच बनने के बाद उसे निर्वाची पदाधिकारी चंदन प्रसाद द्वारा विजेता प्रमाण पत्र दिया गया। नवनिर्वाचित सरपंच बीवी शबनम ने कहा कि जनता ने जिस प्रकार उसे वोट देकर जिताया है वह जनता के हित के लिए सदा कार्य करती रहेगी। इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ रविंद्र कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ममता कुमारी समेत कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...