छपरा, सितम्बर 19 -- नगरा। प्रखंड क्षेत्र के बी बी राम प्लस टू विद्यालय नगरा के छात्रों के बीच शुक्रवार को आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हो गई। घटना विद्यालय गेट के पास हुई जिसमें दोनों पक्षों के छात्र घायल हो गए। एक पक्ष में घायल छात्रों की पहचान बन्नी गांव निवासी मनोहर मिश्रा के पुत्र आयुष मिश्रा व शोभनाथ मिश्रा के पुत्र सूरज मिश्रा के रूप में हुई। स्कूली बच्चों की मदद से घायलों का उपचार बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में कराया गया। इस बीच सूचना पाकर नगरा थाना की डायल 112 की पुलिस एएसआई प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और एक घायल छात्र को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि इस विद्यालय के छात्रों के बीच आए दिन बकझक और मारपीट होती रहती है। इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ...