वाशिंगटन, सितम्बर 29 -- इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। शनिवार को इजरायली सेना ने हमास के लगभग 140 ठिकानों पर हमले किए। इस बीच, सोमवार यानी आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता गाजा संघर्ष को समाप्त करने पर चर्चा करेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे नेतन्याहू के साथ डील करेंगे। इसके अलावा, ट्रंप हमास और अरब देशों से भी बातचीत करेंगे, ताकि मध्य पूर्व में शांति स्थापित हो सके।ट्रंप बोले- बीबी भी डील करना चाहते हैं ट्रंप ने एक इंटरव्यू में नेतन्याहू के उपनाम 'बीबी' का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, क्योंकि बीबी भी यह डील करना चाहते हैं। हर कोई यह सौदा करना चाहता है। इस द...