अमरोहा, सितम्बर 9 -- अमरोहा। शहर के मोहल्ला छेवड़ा स्थित अली नगर में रविवार रात बज्मे सुखन के संयोजन में महफिल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता के साथ तिलावत मौलाना रजा काजिम ने की। जबकि मंच पर प्रोफेसर नाशिर नकवी, महकश अमरोहवी, नौशा अमरोहवी, शाने हैदर और अंजुमन रजाकाराने हुसैनी के काईद गुलाम सज्जाद व मोहम्मद तकी मौजूद रहे। मौलाना रजा काजिम ने कहा की महिलाएं बीबी फातिमा के बताए रास्ते पर चलें क्योंकि उनका रास्ता सीधा और सच्चा रास्ता है। एक महिला को मजबूत और धैर्यवान होना चाहिए। उन्होंने दुनिया की हर महिला को बहादुरी और ताकत का पाठ पढ़ाया। महिलाए भी शिक्षा हासिल करने में पीछे नहीं रहे। क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है, जिसे हासिल कर कोई भी दीन और दुनिया में पीछे नहीं रह सकता। कहा कि इल्म एक ऐसी चीज है, जो सभी परेशानियों का हल है। इल्म ...