मुजफ्फरपुर, अगस्त 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीबी कॉलेजिएट प्लस-2 स्कूल के शिक्षकों ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। प्राचार्य की शिकायत पर स्कूल के एक शिक्षक को थाना ले जाने के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा। इसको लेकर सामूहिक रूप से सभी शिक्षक धरना पर भी बैठे। शिक्षकों ने मांग की कि प्राचार्य का स्थानांतरण हो। स्थानांतरण होने तक उनका विरोध जारी रहेगा। वहीं, शिक्षकों के प्रदर्शन की सूचना पर डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा मामले की जांच को पहुंचे। डीईओ ने शिक्षकों से सहयोग करने की बात कही। सोमवार से बीबोस की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसका केंद्र बीबी कॉलेजिएट में बनाया गया है। ऐसे में परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान नहीं पहुंचे, इसको लेकर भी निर्देश दिया गया। इधर, शिक्षिका वंदना कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि वे ...