मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूल के छह कमरे में किराये पर निजी संस्थान चल रहा है। मामला शहर के बीचोबीच स्थित बीबी कॉलेजिएट का है। इसका खुलासा शुक्रवार को डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा की जांच में हुआ। जांच में इस स्कूल में शैक्षणिक अराजकता की भी पोल खुली। स्कूल में 27 शिक्षक थे, मगर बच्चा एक भी नहीं था। प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन बंद कर दिया गया है और 24 घंटे के भीतर इसपर स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीईओ ने कहा कि इससे पहले की जांच में भी बच्चे नदारद थे। उस वक्त स्थिति सुधारने के लिए समय दिया गया था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। किसकी अनुमति से चल रहा निजी संस्थान, प्राचार्य नहीं दे पाईं जवाब डीईओ ने कहा कि स्कूल के कैम्पस में छह नए कमरे बने हैं, लेकिन ये स्कूल के उपयोग में नहीं हैं। इसे दो हजार रुप...