गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे चिकारा कप में शुक्रवार को बीबीसी ने एकतरफा मुकाबले में जेके क्रिकेट क्लब को 280 रन से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में कसी हुई गेंदबाजी तीन विकेट लेने के लिए अक्षय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बीबीसी ने शुक्रवार को मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 310 रन का स्कोर बनाया। ऋतिक वत्स ने सबसे ज्यादा 56 रन, यशु ने 54 और सत्यम ने 51 रन का योगदान दिया। अनुज को सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल हुआ। बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान पर उतरी जेके क्रिकेट क्लब की टीम विपक्षी गेंदबाजों के सामने 13.3 ओवर में मात्र 30 रन पर ही ढेर हो गई। यश ने 11 और सौरभ ने चार रन बनाए। अक्षय सैन ने मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए छह रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। युव...