बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। डीएवी क्रिकेट ग्राउंड पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही अंडर-16 लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीबीसी क्रिकेट क्लब और एसएनएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। 40 ओवर के इस मुकाबले में बीबीसी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 227 रन बनाए। बीबीसी की ओर से समद ने शानदार 55 रनों की पारी खेली, जबकि रोहन और काजिम ने 49-49 रन का योगदान दिया। एसएनएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से विहान और भावित ने 3-3 विकेट लिए, वहीं ऋतिक को 2 सफलता मिली। 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएनएस क्रिकेट एकेडमी की टीम 196 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सुब्हान ने 74 रन और शिवांश ने 51 रन बनाए। बीबीसी की ओर से प्रतीक और समद ने 3-3 विकेट झटके। इस तरह बीबीसी क्रिकेट क्लब ने 31 रनों से मुकाबला जीतकर...