बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- दनकौर रोड स्थित बाबू बोधराज कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता बुलन्दशहर के रेनिसेंस स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें 24 टीमो ने प्रतिभाग किया।विद्यालय के वॉलीबॉल कोच शिवम ने बताया कि बीबीसी स्कूल की टीम का मुक़ाबला ऑल सेंट स्कूल बुलंदशहर ,आज़ाद पब्लिक स्कूल (एनसीआर), आज़ाद पब्लिक स्कूल (चित्तसौन्न) और सनराइज पब्लिक स्कूल बुलंदशहर से हुआ। जिसमें टीम ने सबको हराते हुए कांस्य पदक जीता।डायरेक्टर राम चोपड़ा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय के होनहार छात्र आने वाले समय में नेशनल भी खेलने जाएंगे। उन्होंने सभी विजयी बच्चों को नयी वॉलीबॉल किट देने का ऐलान किया है। एकेडमिक डायरेक्टर विभा चोपड़ा व प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने बच्चो को प्र...