औरंगाबाद, मई 4 -- रफीगंज के बीबीपुर गांव के नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार और मां भगवती की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य पंडित रविंद्र मिश्र के नेतृत्व में पंडित सूर्यदेव मिश्र, अमित कुमार पाण्डेय, शैलेंद्र मिश्र और मधेश्वर मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कराई। यज्ञ के यजमान नंदू यादव, धनंजय चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, केशव यादव, वीरेंद्र यादव, पिंटू चंद्रवंशी, शत्रुघ्न यादव और प्रयाग यादव थे। आयोजकों ने बताया कि तीनों दिन प्रवचन और रामलीला का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यज्ञ समापन के बाद आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, सुभाष यादव, शुभम, प्रिंस कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस...