मुजफ्फर नगर, मई 19 -- रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर संस्कृति के तत्वावधान में बीबीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में एक अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण हुआ। रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रशांत जैन एवं क्लब सचिव संजीव जिंदल के प्रयासों से राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में पहुंचकर कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया। इस दौरान कंप्यूटर सिस्टम का रोली टीका किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा की ऐसी पहल न केवल बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाएगी, बल्कि समाज को भी आगे ले जाएगी। उन्होंने विद्यालय में कंप्यूटर लैब लगवाने की इस सोच की भूरी-भूरी प्रशंसा की। रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 सीए नितिन कुमार अग्रवाल (मुरादाबाद) ने क्लब अध्यक्ष व सचिव के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया और कहा कि रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सं...