बुलंदशहर, अगस्त 19 -- भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा का डोला पंखा धूमधाम से निकाला गया। डोला पंखा शोभायात्रा में लगे बैंड बाजों व आकर्षक झांकियों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अनुराग संकीर्तन मंडल बीबीनगर के बैनर तले रविवार को बीबीनगर कस्बे में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का डोला पंखा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का स्याना के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी व ग़ाज़ियाबाद मोहननगर के पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा ने बड़े शिव मंदिर पर विधिवत पूजा के बाद फीता काटकर शुभारंभ किया। शोभायात्रा बाबा बुद्धनाथ की कुटी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई बाजार वाले बड़े शिव मंदिर पर पुरुस्कार वितरण समारोह में परिवर्तित हो गई। डोला पंखा शोभायात्रा के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में लगी शेषनाग के फन पर नृत्य करते भगवा...